Jabalpur News: आर्मी सेंटर के सामने हाइवा का स्टेयरिंग हुआ फेल, डिवाइडर से टकराते हुए कार से जा भिड़ा
Jabalpur News: The steering of the Hiva failed in front of the Army Center, it collided with the divider and collided with the car

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोराबजार थानांतर्गत शुक्रवार - दरमियानी रात आर्मी सेंटर 4 टीटीआर के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया। बरेला की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक MP20HB5589 का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। जिसके बाद तेज रफ्तार हाइवा डिवाइडर से टकराते हुए दुसरी ओर से आ रही कार क्रमांक MP 20 CD 8324 से जा टकराया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।गनीमत यह रही की कार के एयरबैग तत्काल खुल गए। जिसके चलते कार में बैठे चार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। इसके पीछे मुख्य वजह हाइवा को बताया जा रहा है।
ऐसा बताया जा रहा है कि हाइवा का आरटीओ फिटनेस नहीं है। पुराने माडल का ट्रक सेटिंग से आधी रात रेत की ढुलाई करता है। बताया जाता है कि टक्कर मारने के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। गोराबाजार पुलिस अब आरोपी चालक और कार में सवार लोगो की पतासाजी में जुटी हुई है।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DKBpwtSMj_R/?igsh=MTYxMWV6N2FxdmJuaA==